आमिर ख़ान ब्यूरो प्रमुख 


  • जनपद में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण करके फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर किये जायेगा एकत्रित ।

 

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त, 2022 से जनपद में प्रारंभ किया जायेगा। जनपद में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण करके फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जायेगा। विशेष सुविधा के दृष्टिगत स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त एवं 21 अगस्त को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगें। विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अ